अपर निर्वाचन आयुक्त जय प्रकाश सिंह ने बताया कि इस कमेटी में जिलों में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी व वरिष्ठ कोषाधिकारी सदस्य होंगे।
प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल करने की तिथि से निर्वाचन की घोषणा तक प्रतिदिन विभिन्न मदों में जो व्यय किया जाएगा, उसका लेखा जोखा तैयार किया जाएगा। चुनाव से संबंधी खर्च के लिए प्रत्याशी द्वारा अलग से खाता खोला जाएगा। निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर आयोग द्वारा निर्धारित किए गए प्रारूप पर तैयार कराकर रिटर्निग आफीसर को उपलब्ध कराया जाएगा।