(खुसुर-फुसुर)- मप्र भाजपा के नियुक्त प्रवक्ता मतलब जो खबरिया चेनलों पर बैठते हैं लाइव बहस में वे आज कल या तो पूरी चर्चा के दौरान चुप नजर आते हैं या फिर चिल्लाते नजर आते है.
सिर्फ दो-तीन नाम ऐसे हैं जो अपनी राजनीतिक चतुराई से मुकाबला करते नजर आते हैं इनमें…बिजेंद्र सिंह सिसोदिया,गोविन्द मालू और डॉ.हितेश बाजपेयी वे नाम हैं जो हमलावर कांग्रेसी प्रवक्ताओं का बखूबी सामना कर लेते है.
चुप या चिल्ला कर बहस करने वालों में प्रकाश मीरचंदानी और राकेश शर्मा का नाम शामिल है इनमें तो राकेश शर्मा एक चेनल से कार्यक्रम पूरा होने से पहले ही कार्यक्रम छोड़ कर निकल गए और अभी अघोषित बायकाट का सामना कर रहे हैं. राजोमालवीय अपने आप को संतुलित रख भाग लेती हैं लेकिन उनके पास भी आज कल कांग्रेसी हमलावरों के प्रश्नों के जवाब नजर नहीं आ रहे हैं.
खबरनवीसों में चर्चा यह है की कांग्रेस कुछ न करते हुए इस हमलावर स्थिति में कैसे आ गयी इस प्रश्न का जवाब ढूँढने में खबरची लगे हुए हैं और जल्दी ही कुछ अच्छे राजनैतिक लेख सामने आयेंगे.