मुंबई, 21 मार्च (आईएएनएस)। प्रियंका चोपड़ा के घरेलू बैनर पर्पल पेबल पिक्चर्स की पहली पंजाबी फिल्म ‘सर्वन’ न्यूयॉर्क अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एनवाईआईएफएफ) में प्रदर्शित होने के लिए चयनित हुई है। यह महोत्सव 30 अप्रैल से शुरू हो रहा है। फिल्म की टीम के सदस्य बेहद उत्साहित हैं।
फिल्म के निर्देशक करन गुलियानी ने ईमेल के जरिए बताया, “मुझे मधु चोपड़ा आंटी (प्रियंका की मां) ने यह सूचना दी। उन्होंने मुझे एनवाईआईएफएफ महोत्सव के निदेशक का मेल भेजा और बिल्कुल, जब आपके काम को सराहना मिलती है तो बेहद अच्छा अनुभव होता है। हम सभी इस खबर को सुनकर बेहद खुश हैं।”
फिल्म में अमरिंदर गिल, सिमी चहल और रंजीत बावा हैं। इसकी कहानी एक प्रवासी भारतीय युवक के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने जड़ों व संस्कृति की तलाश में भारत आता है। फिल्म भारत में 13 जनवरी को रिलीज हुई।
निर्देशक ने कहा कि पहली बार कोई पंजाबी फिल्म न्यूयॉर्क अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित होने जा रही है।
यह पूछे जाने पर कि क्या प्रियंका चोपड़ा के जुड़ने से इस फिल्म को लोकप्रियता मिली, तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल ऐसा है। वह अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त अभिनेत्री हैं।
इस महोत्सव की शुरुआत अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म ‘लिपिस्टक अंडर माई बुर्का’ से होगी और ‘सर्वन’ चार मई को दिखाई जाएगी। महोत्सव का समापन सात मई को होगा।