मुंबई, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर तीन महीने बाद वापस भारत लौटे हैं। वापस आकर उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क में उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला, और उनके भीतर के अभिनेता को एक नया रूप मिला।
इन दिनों अनुपम खेर अमेरिका में ‘न्यू एम्स्टर्डम’ नामक मेडिकल ड्रामा सीरीज की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने 100 दिनों बाद वापस भारत आने की खबर को ट्वीट किया।
अनुपम ने लिखा, “मैं 100 दिनों बाद भारत वापस लौट आया हूं। न्यूयॉर्क में काफी कुछ सीखने को मिला। मुझे मेरे भीतर के अभिनेता को नए रूप में ढूंढ़ने में मदद मिली।”
उन्होंने आगे लिखा, “भारत वापस आना काफी सुखद अनुभव है। अपने परिवार से मिलने के लिए उत्सुक हूं।”
बॉलीवुड में खेर आखिरी बार अपनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाया था।