न्यूयॉर्क, 10 मार्च (आईएएनएस)। तुर्की के इस्तांबुल से न्यूयॉर्क जा रही उड़ान को लैंड करने से कुछ देर पहले मौसम की विपरीत परिस्थिति का सामना करना पड़ा, जिससे विमान में अफरातफरी मच गई और 30 लोग घायल हो गए।
जेएफके अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा प्रशासन के अनुसार, टर्किश एयरलाइंस उड़ान संख्या 001 में शनिवार शाम 5.35 बजे लैंड करने से 45 मिनट पहले अफरातभरी मच गई।
‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने पोर्ट अथॉरिटी ऑफ न्यूयॉर्क एंड न्यूजर्सी के प्रवक्ता स्टीव कोलमैन के हवाले से कहा, “इस दौरान एक एयरहोस्टेस का पैर टूट गया।”
कोलमैन ने कहा, “अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं हैं।”
30 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने कहा कि पायलट ने आपातकाल की घोषणा की और बताया कि कई यात्री घायल हो गए हैं।