वेलिंगटन, 16 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड में ‘पाम’ चक्रवात के खतरे के कारण सुदूरवर्ती तटीय इलाकों को सोमवार को खाली करा लिया गया। चक्रवात के कारण यहां भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड के मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात ऑकलैंड शहर और उत्तरी द्वीप के उत्तरी हिस्से से गुजरा। हालांकि इससे ऑकलैंड शहर ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ है। इसका केंद्र पूर्वी केप से 230 किलोमीटर पूर्व में है।
चक्रवात से सबसे बुरी तरह प्रभावित गिसबॉर्न जिले में 150 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है, जबकि एक क्षेत्र में 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। हवा प्रति घंटा 145 किलोमीटर से अधिक की रफ्तार से चल रही है।
बयान के मुताबकि, “चक्रवात दक्षिण-पूर्व की तरफ बढ़ रहा है और ऐसी उम्मीद है कि यह अपनी तीव्रता बनाए रख सकता है या और अधिक तेज हो सकता है। तूफान मंगलवार के मध्य तक चैथम द्वीप तक पहुंच सकता है, जहां भारी बारिश होने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।”
गिसबॉर्न में सोमवार को स्कूल बंद रहे और कई क्षेत्रों में बिजली गुल रही।
गिसबॉर्न के नागरिक सुरक्षा आपातकालीन प्रबंधन नियंत्रक पीटर हिग्स ने अपने बयान में कहा कि समुद्र में जलस्तर बढ़ने और बाढ़ के खतरे की आशंका के मद्देनजर 40 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।