वेलिंगटन, 23 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड में उस घोषणापत्र को पास रखने तथा वितरित करने पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसे कथित तौर पर क्राइस्टचर्च में 15 मार्च को अंधाधुंध गोलीबारी कर 50 लोगों को मारने वाले बंदूकधारी द्वारा लिखा गया था।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ऑफिस ऑफ फिल्म एंड लिटरेचर क्लासीफिकेशन ने घोषणा करते हुए कहा कि कानून के अंतर्गत यह दस्तावेज आपत्तिजनक है।
नरसंहार के आरोपी ऑस्ट्रेलियाई युवक ब्रेंटन टरांट (28) का कथित घोषणापत्र 80 से ज्यादा पन्नों का है तथा इसमें प्रवासियों और मुस्लिमों के विरोध में बातें लिखी हैं।
न्यूजीलैंड के मुख्य सेंसर डेविड शैंक्स ने कहा, “ऐसे घृणास्पद वक्तव्य जिसे कई दक्षिणपंथी विचारधारा के लोगों द्वारा खारिज किया जा सकता है, लेकिन जिसकी अभिव्यक्ति गैर-कानूनी नहीं है, और इस प्रकार का प्रकाशन जिसे जानबूझ कर आगे हत्या और आतंकवाद के लिए प्रेरित करने के लिए तैयार किया जाता है, उनके बीच फर्क करना जरूरी है।”
हमला करने से ठीक पहले घोषणापत्र सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया था तथा प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न के कार्यालय भेज दिया गया था।
गुरुवार को, शैंक्स ने जनता से उस दस्तावेज की प्रतियों, ऑनलाइन पोस्ट या लिंक्स को डिलीट करने की अपील की थी।
लोगों से इससे संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट, लिंक या वेबसाइट की शिकायत करने को भी कहा गया है।
शैंक्स ने कहा, “न्यूजीलैंड वासी हत्या, घृणा और आतंक के लिए प्रेरित करने वालों को खारिज करने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “इसे दोबारा प्रकाशित कर या वितरित कर आरोपी के जानलेवा उद्देश्यों में साथ न दें।”
इसी सप्ताह, प्रशासन ने नरसंहार के वीडियो पर प्रतिबंध लगा दिया था।