वेलिंग्टन, 5 फरवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के साथ इस बार आईसीसी विश्व कप की संयुक्त रूप से मेजबानी करने वाली न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम के कोच माइक हेसन ने गुरुवार को कहा कि श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीमों के खिलाफ बीती श्रृंखला में सफलता बताती है कि उनकी टीम की विश्व कप की तैयारियां बहुत अच्छी हैं।
वेबसाइट ‘स्टफ डॉट को डॉट एनजेड’ ने हेसन के हवाले से कहा, “तैयारी बहुत अच्छी है, लेकिन हमें शारीरिक और मानसिक रूप से तरोताजा होकर विश्व कप में उतरना होगा।”
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को सात मैचों की सीरीज में 4-2 से हराया, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में उसना पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बीती सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में नजर आए। हालांकि हेसन ने बल्लेबाजों को इससे कड़े गेंदबाजी आक्रमण का सामने करने की जरूरत पर कहा, “बिल्कुल नहीं।”
हेसन ने कहा, “हमने अहम क्षणों पर खुद को साबित किया और जीत हासिल की। गेंदबाजों को अंतिम ओवरों में दबाव के क्षणों में भी अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और हमें मध्यम से ऊंचे स्कोर का लक्ष्य हासिल करना होगा। कठिन परिस्थितियों में हमें पहले बल्लेबाजी करनी होगी।”
न्यूजीलैंड 14 फरवरी से शुरू हो रही आईसीसी विश्व कप में पहले ही दिन क्राइस्टचर्च में श्रीलंका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।