नई दिल्ली, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए गठित राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनावाई अब सर्वोच्च न्यायालय की बड़ी पीठ में होगी।
सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को आयोग की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए इसे बड़ी पीठ के हवाले कर दिया।