नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष और तुरा के सांसद पी. ए. संगमा के निधन से रिक्त स्थान को भरने और सात राज्यों की नौ विधानसभा सीट के लिए 16 मई को उप चुनाव होगा। चुनाव आयोग ने मंगलवार को यह घोषणा की।
जिन विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव होने हैं वे हैं- अरुणाचल प्रदेश का कानुबारी, जम्मू एवं कश्मीर का अनंतनाग (जहां से पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद प्रतिनिधि थे), झारखंड के गोड्डा एवं पांकी, गुजरात का तालाला, उत्तर प्रदेश के जांगीपुर एवं बिलारी, मध्य प्रदेश का घोड़ाडोंगरी और तेलंगाना का पालैर।
ये उप चुनाव तमिलनाडु, केरल और पुदुच्चेरी में हो रहे चुनावों की तिथि के दिन ही हो रहे हैं। मतगणना 19 मई को होगी। उसी दिन उपरोक्त तीनों राज्यों के साथ असम और पश्चिम बंगाल की भी मतगणना होनी है।
आयोग ने उप चुनावों के लिए भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है।
उप चुनाव से जुड़े संसदीय क्षेत्र या विधानसभा क्षेत्र जिन जिलों में पूर्णतया या आंशिक रूप से आते हैं, उनमें आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा है, “आदर्श आचार संहिता उप चुनाव से जुड़े सभी उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों और संबंधित राज्य सरकारों पर लागू होगी। संबंधित राज्यों को लेकर यह आचार संहिता केंद्र सरकार पर भी लागू है।”