नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्वीडन दूतावास और दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने शनिवार को नई दिल्ली में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर नोबेल मेमोरियल वॉल का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। यह वॉल भारतीय नोबेल विजेताओं तथा समाज में उनके योगदान के बारे में और अधिक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य के लिए है।
इस वॉल का राजीव चौक व आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर 10 अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक प्रदर्शन किया जाएगा।
नोबेल मेमोरियल वॉल, इस साल पहली बार एक डिजिटल प्रारूप में रवीन्द्रनाथ टैगोर, सीवी रमन, हरगोबिन्द खुराना, मदर टेरेसा, सुब्रमण्यम चन्द्रशेखर, अमर्त्य सेन, वेंकटरमन रामाकृष्णन और कैलाश सत्यार्थी के बारे में हिंदी व अंग्रेजी दोनों में जानकारी प्रदर्शित करेगी।
डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह और भारत में स्वीडन के राजदूत हराल्ड सैण्डबर्ग ने एक साथ वॉल का अनावरण किया।
इस अवसर पर मंगू सिंह ने कहा, “हमारे नोबेल विजेताओं को सम्मानित करने के लिए स्वीडन दूतावास के साथ नोबेल मेमोरियल वॉल का लगातार 5वें साल आयोजन हमारे लिए गर्व का विषय है। हमारे नोबेल विजेताओं के योगदान ने सारे विश्व में भारत को एक पहचान दी है। नोबेल वॉल उनको सम्मानित करने का एक अनूठा तरीका है। यह हमारे युवाओं को भी उनके राजीव चौक तथा आईटीओ मेट्रो स्टेशन से गुजरने के दौरान हमारे नोबेल विजेताओं के बारे में जानने का एक अवसर देता है।”
एच.ई. हराल्ड सैण्डबर्ग ने कहा, “राजीव चौक पर नोबेल वॉल का उद्घाटन स्वीडन इंडिया नोबेल मेमोरियल सप्ताह की शुरुआत के प्रतीक की एक परम्परा बन चुका है। मैं डीएमआरसी को हमारे साथ इस पहल में साझेदारी करने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा, जहां हम भारतीय नोबेल विजेताओं को उनके योगदान के लिए याद करते हैं।”
स्वीडन इंडिया नोबेल मेमोरियल सप्ताह 2015 को सहयोग प्रदान करने वाली स्वीडन की कम्पनियां हैं – एबीबी, एयर फ्रांस/केएलएम, एटलस कॉपको, कैम्फिल, एरिक्सन, आईकेईए, मंटर्स, ऑरि़फ्लेम, एसएएबी, सैंडविक, स्कैनिया, एसईबी, स्वीडिश एनर्जी एजेंसी, टेट्रापैक, वॉल्वो कार्स, और वॉल्वो इंडिया।
स्वीडन भारत नोबेल मेमोरियल सप्ताह 2015, का यह 9वां संस्करण है। यह सप्ताह 10 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोलकाता, मुंबई और पुणे में मनाया जाएगा।