नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। नोकिया और सरकारी दूरसंचार प्रदाता कंपनी बीएसएनएल ने मंगलवार को साझेदारी की घोषणा की, जिसके तहत वे मिलकर काम करेंगे और नोकिया के चेन्नई संयंत्र में 4जी एलटीई प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर नई 5जी प्रौद्योगिकी का पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करने का काम करेंगे।
नोकिया अपने चेन्नई संयंत्र में दूरसंचार उपकरणों का निर्माण करती है, जिसका घरेलू बाजार के साथ ही विदेशों में भी निर्यात किया जाता है।
बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, “नोकिया 5जी पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने में पहले से ही हमारे प्रमुख सहयोगियों में से एक रहा है, और अब हम इंडस्ट्री 4.0 समाधानों पर काम करेंगे।”
बीएसएनएल नोकिया और चीनी कंपनी जेडटीई के साथ 5जी प्रौद्योगिकी का रोडमैप तैयार करने पर काम कर रही है।
इस साल की शुरुआत में नोकिया और बीएसएनएल ने एक नेटवर्क आधुनिकीकरण समझौता किया था, जिसके तहत देश के पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों में 4जी और वॉयसओवर एलटीई (वीओएलटीई) सेवाएं लांच की जाएंगी।