घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में करोड़ों रुपये की क्षति हो गई।
चीफ फायर आफिसर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-11 के डब्लू-47 नंबर मकान में शिवा इंटरनेशनल नामक एक गारमेंट्स कंपनी है। इस कंपनी में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां पहुंचीं। ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद से भी गाड़ियां मंगाई गईं।
सीएफओ ने बताया कि करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फैक्ट्री के अंदर रखे केमिकल के चलते भी आग बुझाने में काफी परेशानी हुई।
गारमेंट्स कंपनी के पास ही झुग्गी बस्तियां भी हैं। पुलिस ने झुग्गी बस्ती खाली करा ली है।