क्राइस्टचर्च, 21 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और स्कॉटलैंड के कोच पॉल कॉलिंगवुड ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इंग्लैंड इस बार विश्व कप के नॉकआउट दौर में पहुंच सकेगा।
विश्व कप के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के हाथों इंग्लैंड की करारी हार का उल्लेख करते हुए कॉलिंगवुड ने कहा कि इंग्लिश टीम की हार शर्मनाक रही और ऐसे में टीम के कोच पीटर मूर्स जल्द ही अपनी कुर्सी गंवा सकते हैं।
कॉलिंगवुड के अनुसार, “मुझे नहीं याद आता कि मैंने कब इंग्लैंड की ऐसी एकतरफा हार देखी। हमने पूर्व में भी कई बार खराब प्रदर्शन किया है लेकिन विश्व कप में मैंने कोई ऐसा मैच नहीं देखा। इंग्लैंड का प्रशंसक होने के कारण उसे इस प्रकार हारते हुए देखना एक बुरा अनुभव रहा।”
बकौल कॉलिंगवुड, “यह कड़वी सच्चाई है कि इंग्लैंड ग्रुप वर्ग से आगे नहीं जा सकता। मुझे कप्तान इयान मोर्गन के लिए भी दुख महसूस होता है जिन्हें आखिरी समय में नेतृत्व सौंपा गया। वह जितना कुछ कर सकते हैं, करने की कोशिश कर रहे हैं। मेरे हिसाब से इंग्लैंड फिलहाल अपनी क्षमता का केवल 30 से 40 फीसदी ही प्रदर्शन कर रहा है।”
विश्व कप के पूल-ए में शामिल इंग्लैंड को टूर्नामेंट का अपना तीसरा मुकाबला सोमवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना है। पहले मैच में भी आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 111 रनों से मात दी थी।