एडिलेड, 15 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप के नॉकआउट मुकाबलों के शुरू होने से पूर्व आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिस ने रविवार को कहा कि टीम के गेंदबाज अब आगामी मैचों में बाउंसर फेंकने में कोई कोताही नहीं बरतेंगे।
आस्ट्रेलियाई टीम में तेज गेंदबाजी का दारोमदार मुख्य रूप से मिशेल स्टार्क, मिशेन जानसन, पैट कमिंस सहित जोश हैजलवुड पर है।
आस्ट्रेलिया को अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुक्रवार को एडिलेड ओवल मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। कमिंस का मानना है कि यह मैदान स्टार्क, जानसन और खुद उनकी गेंदबाजी के लिए एक अनुकूल साबित होगी।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट के अनुसार कमिंस ने कहा, “मैंने यहां पिछले एक साल में जो भी मैच खेले हैं उसके बाद से मेरा अनुभव यही है कि यहां की पिच तेज है।”
कमिंस के अनुसार आखिरी ओवरों में तेज बाउंसर डालना आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी का मुख्य हथियार होगा। कमिंस ने हालांकि साथ ही स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने पिछले प्रदर्शन पर निराशा भी जताई और भरोसा जताया कि अगले मैचों में वह और बेहतर गेंदबाजी करते नजर आएंगे।