कोलकाता, 24 जनवरी (आईएएनएस)। देश के दिग्गज बिलियर्डस एवं स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने शनिवार को राष्ट्रीय स्नूकर चैम्यिनशिप खिताब पर भी कब्जा कर लिया।
बंगाल रोइंग क्लब में हुए फाइनल मुकाबले में 12 बार के विश्व चैम्पियन आडवाणी ने दिल्ली के वरुण मदान को हराकर करियर का 26वां राष्ट्रीय खिताब हासिल कर लिया।
उधर महिला वर्ग में इंदौर की अमी कमानी ने फाइनल मुकाबले में अनुभवी विद्या पिल्लई को मात देकर करियर का पहला राष्ट्रीय खिताब जीता।
आडवाणी ने करियर में चौथी बार बिलियर्ड्स एवं स्नूकर दोनों स्पर्धाओं के राष्ट्रीय खिताब पर कब्जा जमाया।
दिल्ली के वरुण मदान ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया और मौजूदा चैम्पियन आडवाणी को फाइनल में अच्छी चुनौती दी। मदान पहली बार राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे थे।
आडवाणी ने शुक्रवार को धर्मिदर लिली के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मिली कड़ी टक्कर से उबरते हुए शनिवार को शानदार शुरुआत की और शुरुआती दोनों फ्रेम 83-15, 73-35 से जीत लिए। दोनों फ्रेम में उन्होंने क्रमश: 45 और 54 का ब्रेक हासिल किया।
मदान ने हालांकि वापसी करते हुए तीसरा, पांचवां और सातवां फ्रेम जीत लिया और मैच को 3-4 के निकट स्कोर तक पहुंचा दिया।
इसके बाद हालांकि आडवाणी ने मदान को कोई मौका नहीं दिया और अगले दोनों फ्रेम जीतते हुए खिताब हासिल कर लिया।
आडवाणी ने सातवें फ्रेम में मिली हार को नींद से जगाने वाला बताया और कहा, “मुझे इस हार पर हंसी आ गई और मैंने खुद से कहा कि यह खेल का हिस्सा है..। इसके बाद मैंने अगले फ्रेम में नए सिरे से शुरुआत की।”