रियो डी जनेरियो, 28 जनवरी (आईएएनएस)। ब्राजीलियाई फुटबाल टीम के स्टार स्ट्राइकर नेमार ने 2016 में होने वाले रियो ओलम्पिक में ब्राजील को स्वर्ण पदक दिलाने की शपथ ली है।
उल्लेखनीय है कि रिकॉर्ड पांच बार फीफा विश्व कप जीत चुकी ब्राजीलियाई टीम ओलम्पिक में अब तक एक बार भी विजेता नहीं बन सकी है और इस बार ओलम्पिक ब्राजील की मेजबानी में ही हो रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब बार्सिलोना एफसी के लिए खेलने वाले नेमार के हवाले से मंगलवार को कहा, “मेरा मानना है कि हम हर चीज से सबक ले सकते हैं। अगर ब्राजील अब तक ओलम्पिक स्वर्ण पदक हासिल नहीं कर सका है, जो हम सभी का सपना है, तो इसका कारण यह है कि हमारी पदक विजेता टीम अभी बननी बाकी है।”
नेमार ने कहा, “मैं इस बार ओलम्पिक में ब्राजीलवासियों के लिए स्वर्ण पदक लाना चाहता हूं, खासकर अपने घरेलू जमीन पर। माराकाना स्टेडियम में स्वर्ण पदक जीतना अद्भुत, अविस्मरणीय रहेगा और आप निश्चिंत रहें हम इसके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।”
रियो ओलम्पिक में ब्राजीलियाई टीम के कोच एलेक्जांद्रे गैलो रहेंगे और वह पहले ही ओलम्पिक के लिए ब्राजीलियाई टीम में नेमार को शामिल करने की इच्छा जता चुके हैं।
रियो ओलम्पिक के लिए 23 सदस्यीय टीम ब्राजीलियाई टीम गठित करने में अब सिर्फ तीन खिलाड़ियों का चयन शेष रह गया है, जिनमें से एक नेमार होंगे।