बर्सिलोना, 30 अगस्त (आईएएनएस)। स्पेन के शीर्ष फुटबाल क्लब एफसी बर्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर नेमार ने इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड जुड़ने की अटकलों को खारिज किया है।
लंबे स्वास्थ्य लाभ के बाद हाल ही में वापसी करते हुए नेमार ने शनिवार को लॉ लीग मुकाबले में बर्सिलोना को मलागा के खिलाफ 1-0 से जीतने में मदद की।
युनाइटेड कथित तौर पर ब्राजीलियाई नेमार पर 21.8 करोड़ डॉलर की राशि खर्च करने को तैयार है।
नेमार ने हालांकि संकेत दिया है कि वह बर्सिलोना की स्ट्राइकर तिकड़ी का हिस्सा बनकर खुश हैं। बार्सिलोना की इस फॉरवर्ड तिकड़ी में नेमार के अलावा अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी और उरुग्वे के स्ट्राइकर लुइस सुआरेज शामिल हैं।
स्पेनिश मीडिया के अनुसार नेमार ने कहा, “मुझे युनाइटेड के बारे में कुछ नहीं पता। मैं इससे बाहर हूं और मैंने इस बारे में कुछ नहीं सुना। मैं बर्सिलोना का हिस्सा बनकर खुश हूं और बार्सिलोना के लोग इस बात से आश्वस्त हो सकते हैं।”
उन्होंने कहा कि वह बार्सिलोना में ही रहना चाहते हैं फिर चाहे उन्हें इंग्लैंड से कितने भी पाउंड का प्रस्ताव आए।
नेमार का यह बयान उन्हें मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम में शामिल करने की इच्छा रखने वाले कोच लुइ वान गाल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।