काठमांडू, 4 मार्च (आईएएनएस)। नेपाल के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को एक तुर्की कंपनी का विमान नीचे उतरते समय फिसल गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, हवाईअड्डे के महाप्रबंधक बीरेंद्र श्रेष्ठ ने कहा कि उड़ान संख्या टीके 726 वाले विमान पर सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। इस विमान दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
नीचे उतरते समय विमान का अगला हिस्सा जमीन को छूने लगा, जिसे देखते हुए सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को विमान के आपातकालीन द्वारा से बाहर निकाल लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि हादसा बुधवार सुबह लगभग आठ बजे का है और खराब मौसम के कारण विमान रनवे को छूने लगा।
पिछले तीन दिनों से नेपाल में लगातार बारिश हो रही है। देश के एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर घना कोहरा होने के कारण कई घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं।