Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » नेपाल : मोदी को लेकर जनकपुर बंद

नेपाल : मोदी को लेकर जनकपुर बंद

imagesकाठमांडू, 21 नवंबर –भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकपुर, लुंबिनी तथा मुक्तिनाथ यात्रा रद्द होने के विरोध में शुक्रवार को 22 राजनीतिक दलों ने जनकपुर बंद का ऐलान किया, जिसके कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ।

सभी दल मोदी के जनकपुर तथा लुंबिनी दौरे की मांग कर रहे हैं, क्योंकि अगस्त में मोदी ने यहां आने की घोषणा की थी।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को नेपाल सरकार ने मोदी की लुंबिनी, जनकपुर तथा मुक्तिनाथ यात्रा रद्द करने की घोषणा करते हुए कहा था कि वह केवल काठमांडू में 26-27 नवंबर को होने वाले दक्षेस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मोदी बारह बिगहा में एक नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में मौजूद हों और यहां एक जनसभा को संबोधित करें, जो 25 नवंबर को निर्धारित था।

खबरों के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री सुशील कोईराला तथा गृह मंत्री बामदेव गौतम का पुतला फूंका और यात्रा रद्द होने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया।

विदेश मंत्री महेंद्र बहादुर पांडे ने मीडिया से कहा कि भारत ने सूचित किया है कि विभिन्न राजनीतिक बैठकों के कारण मोदी नेपाल में केवल दक्षेस शिखर सम्मेलन में ही शिरकत कर पाएंगे।

नेपाल में भारतीय राजदूत रंजीत राय ने हालांकि शुक्रवार को कहा कि तीनों जगहों की यात्रा रद्द करने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।

कैबिनेट मंत्री बिमलेंद्र निधि ने गुरुवार को नेपाल सरकार के कहने पर मोदी के तीनों जगहों की यात्रा के रद्द होने की घोषणा की थी।

इस बीच, शुक्रवार को जनकपुर में भारतीय नेता के मेजबानी की तैयारियां चलती रहीं।

मोदी की जनकपुर यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रख रहे गृह सचिव सूर्य प्रसाद सिलवाल ने स्थानीय मीडिया से कहा कि मोदी की यात्रा के रद्द होने को लेकर उन्हें काठमांडू से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

उन्होंने दावा किया कि जनकपुर में मोदी का स्वागत कार्यक्रम तथा जनसभा संबोधन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा।

सिलवाल ने कहा, “गुरुवार से ही हम युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। मोदी की यात्रा के मद्देनजर मैं यहां सभी सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख के तौर पर काम कर रहा हूं।”

नेपाल : मोदी को लेकर जनकपुर बंद Reviewed by on . काठमांडू, 21 नवंबर -भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकपुर, लुंबिनी तथा मुक्तिनाथ यात्रा रद्द होने के विरोध में शुक्रवार को 22 राजनीतिक दलों ने जनकपुर बंद काठमांडू, 21 नवंबर -भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकपुर, लुंबिनी तथा मुक्तिनाथ यात्रा रद्द होने के विरोध में शुक्रवार को 22 राजनीतिक दलों ने जनकपुर बंद Rating:
scroll to top