काठमांडू, 15 अगस्त (आईएएनएस)। नेपाल में सोमवार को दो बस दुर्घटनाओं में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं।
गृह मंत्रालय के मुताबिक, काभ्रे जिले के भिर्तादेयुराली में सोमवार को एक बस के अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए। घायलों को काठमांडू एवं धुलीखेल के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
हिमालयन टाइम्स के मुताबिक, 28 घायलों को काठमांडू के अस्पताल में एवं 15 घायलों को धुलीखेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि अभी घटनास्थल पर खोजबीन का काम जारी है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है।
इस बीच स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस और राहत दल बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, नेपाली सेना के एक हेलीकाप्टर ने घायलों को उपचार के लिए काठमांडू और धुलीखेल के अस्पतालों में पहुंचाया है।
बस काठमांडू से काभ्रे जिले के मदनखुदड़ी जा रही थी।
एक अन्य बस दुर्घटना पश्चिमी नेपाल के बाजंग जिले में हुई। पुलिस के मुताबिक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल प्रचंड ने सरकारी राहत अधिकारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से घायलों को तत्काल मदद करने का निर्देश दिया है।