काठमांडू, 3 मई (आईएएनएस)। नेपाल में विनाशकारी भूकंप के बाद राहत एवं बचाव कार्यो के लिए बड़ी तादाद में सहायता एवं बचावकर्मी यहां पहुंच रहे हैं, जिसे देखते हुए सरकार ने रविवार को कहा कि बचावकर्मियों को यहां आवास, खाद्य एवं परिवहन के लिए अपना बंदोबस्त स्वयं करना होगा।
विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि नेपाल को दी जा रही सहायता अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों और नियमों के अधीन होनी चाहिए।
सरकार ने 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद राहत अभियानों के लिए अलग से प्राथमिक वस्तुओं की एक सूची भी तैयार की है।
यह सूची सभी राजनयिक मिशनों, संयुक्त राष्ट्र और विशेषीकृत एजेंसियों और काठमांडू में अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को भेज दी गई है।