भोपाल, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। नेपाली कांग्रेस के विदेश विभाग के प्रभारी महेन्द्र शर्मा भूसाल ने कहा है कि नेपाल पिछड़ा एवं अविकसित राष्ट्र है, इसलिए वहां संघीयता (संघीय व्यवस्था) की जरूरत महसूस की गई है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की शक्ति को राज्यों में बांटने से विकास सुनिश्चित होगा। ऐसा होने से शासकीय कार्य होंगे एवं अधिक से अधिक जनता को प्रतिनिधित्व मिलेगा।
नेपाली जनसम्पर्क समिति मध्य भारत क्षेत्र भोपाल द्वारा शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित विचार गोष्ठी में उन्होंने कहा, “नेपाल में संघीयता होने से बहुजातीय, बहुभाषीय और बहुधार्मिक समाज के हक, हित और अधिकारों का सशक्तिकरण होगा।”
समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता जगन्नाथ पौडेल ने कहा, “नेपाल और भारत के मैत्रीपूर्ण सबंधों के कारण भारत वर्ष नेपालियों का भविष्य है।”
नेपाल की भौगोलिक बनावट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि संघीयता नेपाल और नेपाली जनता के लिए हितकर साबित होगी। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता नरिनारायण पंथ ने की।
विचार गोष्ठी को डोलराज भण्डारी, जीव नारायण, यमलाल घिमिरे, लोकमणी घिमिरे, क़े आर. शर्मा, डॉ़ गोपाल जोशी ने भी संबोधित किया।