काठमांडू, 19 नवंबर (आईएएनएस)। नेपाल की राजधानी काठमांडू और इसे लगते जिलों में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। देश के राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 बताई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 10 बजे हल्का भूकंप महसूस किया गया। इसका केंद्र सिंधुपालचौक जिला बताया गया है।
सिंधुपालचौक राजधानी काठमांडू की सीमा से लगता एक जिला है।
नेपाल अप्रैल और मई में आए विनाशकारी भूकंप से बुरी तरह उजड़ गया है। इस भूकंप में 9,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे।