काठमांडू, 3 मई (आईएएनएस)। नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के आठ दिनों बाद रविवार को भी कम से कम 194 चीनी श्रमिक दोलखा जिले में एक निर्माणाधीन जलविद्युत परियोजना स्थल पर फंसे हुए हैं।
काठमांडू, 3 मई (आईएएनएस)। नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के आठ दिनों बाद रविवार को भी कम से कम 194 चीनी श्रमिक दोलखा जिले में एक निर्माणाधीन जलविद्युत परियोजना स्थल पर फंसे हुए हैं।
नेपाल के अधिकारियों ने यहां कहा कि दोलखा जिले के लामाबागड़ इलाके में अपर तमकोशी जलविद्युत परियोजना के निर्माण स्थल पर श्रमिक फंसे तो हैं, लेकिन सुरक्षित हैं।
अधिकारियों ने कहा कि ये श्रमिक चीनी कंपनी साइनोहाइड्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड से संबद्ध हैं, जिसके पास अपर तमकोशी हाइड्रोपॉवर कंपनी लिमिटेड के लिए निर्माण कार्य का ठेका है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कंपनी के एक श्रमिक ने रविवार को कहा कि अभी भी वहां कम से कम 194 श्रमिक फंसे हुए हैं, जबकि 35 अन्य को वहां से निकाल लिया गया है। पांच अन्य को नेपाली सेना ने हवाई मार्ग से निकाला है।
इस बीच नेपाल स्थित चीनी दूतावास के आर्थिक वाणिज्यदूत पेंग वेई ने रविवार को कहा कि परियोजना निर्माण स्थल पर 100 से अधिक चीनी श्रमिक फंसे हुए हैं और वे सुरक्षित हैं।
दोलखा जिले में राहत एवं बचाव अभियान में शामिल नेपाल सरकार के वरिष्ठ अधिकारी गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि चीनी श्रमिकों को निकाल कर काठमांडू लाने के प्रयास जारी हैं।