काठमांडू, 1 मई (आईएएनएस)। नेपाल में 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के 128 घंटे बाद एक महिला को ढह गई इमारत के मलबे से जीवित निकाला गया।
कान्तिपुर न्यूज के मुताबिक, कृष्णा देवी खडका (24) को नेपाल की सेना, पुलिस और इजरायल की राहत टीम ने गोंगाबु गांव के जनसेवा गेस्ट हाउस के मलबे से गुरुवार को सुरक्षित निकाला।
खडका ढए गए गेस्ट हाउस के मलबे में दब गई थी।
नेपाल में 25 अप्रैल को रिक्टर पैमाने पर 7.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें अब तक 5,000 से अधिक लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और 12,000 लोग घायल हुए हैं।