नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भूकंप प्रभावित नेपाल में मौजूदा हालात हमारी कल्पना से परे है।
मोदी ने कहा कि यह दुखद है कि भगवान बुद्ध की भूमि पर 25 अप्रैल को आए भूकंप के बाद यह गंभीर मुसीबत में है। इस भूकंप में हजारों लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग घायल हो गए थे।
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर यहां तालकटोरा स्टेडियम में उन्होंने कहा, “मैं बुद्ध से प्रार्थना करता हूं कि भूकंप पीड़ितों को अधिक मुसीबत नहीं झेलनी पड़े।”
मोदी के नेतृत्व में आयोजन स्थल पर मौजूद अन्य लोगों ने भूकंप पीड़ितों के लिए विशेष प्रार्थना की।