भोपाल- इरादा नेक था ईद मिलन समारोह का लेकिन टाइमिंग गडबडाने से आयोजित समारोह की धज्जियाँ उड़ गयी.मौका था ईद के त्यौहार का और कांग्रेस के बड़े नेता इस समय इंदौर में डेरा डाले हुए हैं वे सरकार की घेराबंदी आयोजित होने वाले कार्यक्रम इन्वेस्टर्स मीट पर कर रहे हैं.
अकबर मियां और सुरूर मियां को कुछ साथियों ने घुट्टी पिला दी की ईद मिलन समारोह आयोजित कर लो मियां राजनीती जम जायेगी,मियां को भी ये बात जाँच गयी और फटाफट इस मुकद्दस मौके पर तैयारी कर डाली,खूब इंतजाम कर डाले मिठाईयाँ कवाब,बिरयानी और जाने क्या -क्या ..मीडिया के मित्र भी आगये लेकिन नेता लोग नहीं आये कुछ कर्मचारी जो कांग्रेस कार्यालय के थे उन्होंने खाली स्थान भरा और बेरौनक राजनीतिक ईद-मिलन में कुछ जान फूंकी.
मित्र लोग जाते-जाते फिर सलाह दे गए की कोई बात नहीं मियां टाइमिंग गलत हो गयी अभी बासी ईद भी तो बची है और सबके चेहरे खुसी से गुलाब हो गए.