लखनऊ , 15 मई (आईएएनएस)। विज्ञापनों में नेताओं की फोटो लगाने पर सर्वोच्च न्यायालय की रोक को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने काफी तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अब सुप्रीम कोर्ट यह भी बता दे कि नेताओं को कैसे कपड़े पहनने चाहिए और क्या-क्या करना चाहिए। उसे नेताओं का ड्रेस कोड भी तय कर देना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने कभी भी तस्वीरों की लड़ाई नहीं लड़ी है। इससे हमको कोई फर्क नहीं पड़ेगा।”
उल्लेखनीय है कि सरकारी विज्ञापनों को लेकर कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा था कि सरकारी विज्ञापनों में सिर्फ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और भारत के मुख्य न्यायाधीश की फोटो का इस्तेमाल हो सकता है।
सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी विज्ञापनों में जनता के पैसे के दुरुपयोग को रोकने के लिए दायर याचिका पर फैसला सुनाया था। शीर्ष न्यायालय ने कहा था कि सरकारी विज्ञापनों में नेताओं की फोटो का इस्तेमाल करना सही नहीं है। न्यायालय ने यह भी कहा था कि फोटो का इस्तेमाल कैसे होना है, यह लोग खुद तय करें।