तेल अवीव, 8 मार्च (आईएएनएस)। इजरायल के तेल अवीव शहर में शनिवार शाम हजारों प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ इकट्ठे हुए। वह 17 मार्च को होने वाले चुनाव में उनके स्थान पर नए नेता के निर्वाचन की मांग कर रहे हैं।
तेल अवीव, 8 मार्च (आईएएनएस)। इजरायल के तेल अवीव शहर में शनिवार शाम हजारों प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ इकट्ठे हुए। वह 17 मार्च को होने वाले चुनाव में उनके स्थान पर नए नेता के निर्वाचन की मांग कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ‘इजरायल वांट्स चेंज’ रैली का आयोजन गैर लाभकारी संगठन ने किया। इसमें भाग ले रहे कई लोग जियोनिस्ट यूनियन और मेरेट्ज सहित अन्य केंद्रीय-वामपंथी पार्टियों के चिन्ह के साथ नजर आ रहे थे।
रैली के दौरान भाषण देने वालों में खुफिया एजेंसी मोसाद के पूर्व प्रमुख मीर दागन और डोलेव कीडार की पत्नी मिशेल केस्टर कीडार मौजद थीं। डोलेव की पिछली गर्मी में गाजा पट्टी पर इजरायल की तरफ से 50 दिनों तक हमास के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान मौत हो गई थी।
दागन ने कहा, “मुझे डर है कि हमारे नेतृत्व से कोई हल नहीं निकलेगा और न ही कोई कूटनीतिक सफलता मिलेगी।”
उन्होंने कहा कि नेतन्याहू सिर्फ एक अभियान को चला रहे हैं, जो कि उनकी राजनीतिक उत्तरजीविता से संबंधित है।
दागन ने कहा, “गाजा युद्ध के नाम पर वे हमें द्वि-राष्ट्रीय राज्य की तरफ धकेल रहे हैं और यहूदियों के सपने को तोड़ रहे हैं।”
मिशेल ने भी फिलिस्तीन के साथ मतभेद के मुद्दे पर नेतन्याहू के रवैये पर उनकी आलोचना की।