मुंबई, 22 फरवरी (आईएएनएस)। आतंकवादियों द्वारा 1986 में अगवा पैन अमेरिका की उड़ान संख्या 73 में जीवित बचे यात्री खांजान दलाल ने सोनम कपूर अभिनीत फिल्म ‘नीरजा’ की सराहना करते हुए इसे अपने जीवन का अनुभव करार दिया।
यह फिल्म अगवा विमान में फंसे लोगों की जान बचाते हुए अपनी जान देने वाली विमान परिचारिका और देश की बहादुर बेटी नीरजा भनोट पर आधारित है।
सिनेमाघरों में 19 फरवरी को रिलीज हुई राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म में सोनम ने नीरजा का किरदार निभाया है।
इस घटना में अपनी मां को खोने वाले जीवित बचे यात्री खांजान ने फिल्म को सम्मान के रूप में सलामी देते हुए फेसबुक पर एक भावुक संदेश भी साझा किया।
खांजान ने लिखा, “कुछ लोगों के लिए यह एक बेहतरीन फिल्म होगी, जिसकी वह प्रशंसा करेंगे, सराहेंगे, लेकिन हम जैसे लोगों के लिए यह हमारे जीवन का एक अनुभव है, जिसे बहुत ही नाजुक तरीके से दर्शाया गया है और जो हमारे जहन में हमेशा जिंदा रहेगा।”
उन्होंने आगे लिखा, “यह एक भयानक याद है, जो रह-रह कर डराती है। एक ऐसी याद जिसे कोई भी चीज मिटा नहीं सकती और आपको कोई अंदाजा भी नहीं होगा कैसा लगता है, जब आपके कपड़े आपकी मां के खून से सने होते हैं।”
खांजान ने आगे लिखा, “दो किलोमीटर तक सड़क पर नंगे पैर दौड़ना, अपने पिता को उनकी पत्नी के शव के कॉफिन को ले जाने के लिए वाहन का 45 मिनट तक इंतजार करते देखना और 30 साल बाद उन्हें रोते हुए देखना.. ‘नीरजा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह हमारे जीवन का एक प्रकरण है, जिसे बहुत अच्छे से दिखाया गया है। फिल्म को सलाम।”
फिल्म के निर्माता अतुल कासबेकर ने इस संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “फिल्म के बारे में अपनी भावनाएं साझा करने के लिए शुक्रिया खंजाना।”