नीमच, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में नीमच जिले के जावद कस्बे में साम्प्रदायिक हिंसा के बाद स्थितियां सुधर रही हैं, जिसे देखते हुए मंगलवार को कर्फ्यू में चार घंटे की ढील दी गई है। इस दौरान पुलिस की चौकसी और गश्त जारी है।
जावद में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को निकाले गए जुलूस पर पथराव के बाद तनाव पैदा हो गया था। इस दौरान पत्थर फेंके गए थे, चाकू और डंडे भी चले थे तथा आगजनी में कई दुकानें व वाहन भी फूंक दिए गए, जिसके बाद प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा।
साम्प्रदायिक हिंसा के बाद लगाया गया कर्फ्यू मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी है। हालांकि इसमें समय-समय पर ढील दी जा रही है। इससे पहले सोमवार को कर्फ्यू में छह घंटे की ढील दी गई थी, जबकि रविवार को दो घंटे की ढील दी गई थी।
अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओपी) इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि कर्फ्यू में चार घंटे की ढील सुबह सात बजे से 11 बजे तक के लिए दी गई है। इस दौरान लोग अपने जरूरी सामानों की खरीदारी कर सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि धीरे-धीरे हालात सुधर रहे हैं।