कार्टाजेना- नीदरलैंड की गेंदबाज फ्रेड्रिक ओवरडिक टी 20 मैच में सात विकेट लेने वाली पहली तेज गेंदबाज बन गई हैं।
फ्रेड्रिक ने फ्रांस महिला टीम के खिलाफ गुरूवार को खेले गए महिला टी 20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर्स मुकाबले में चार ओवर में तीन रन देकर सात विकेट झटके।
फ्रेड्रिक की शानदार गेंदबाजी के दम पर फ्रांस की टीम 17.3 ओवर में 33 रन पर सिमट गई। नीदरलैंड की टीम ने 3.3 ओवर में एक विकेट पर 34 रन बनाकर नौ विकेट से यह मुकाबला जीता।
फ्रेड्रिक ने छह बल्लेबाजों को बोल्ड किया जबकि एक बल्लेबाज को पगबाधा आउट किया। यह पहली बार है जब किसी पुरुष या महिला गेंदबाज ने टी20 मुकाबले में सात विकेट लिए हैं।
इससे पहले टी 20 के एक मैच में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड नेपाल की अंजली चंद के नाम था जिन्होंने मालदीव के खिलाफ 2019 में एक भी रन दिए बिना छह विकेट लिए थे।