पटना, 18 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रियो ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिलाने वाली साक्षी मलिक को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में नीतीश ने रियो ओलंपिक में फ्रीस्टाइल कुश्ती के 58 किलोवर्ग में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
नीतीश ने बयान में कहा, “साक्षी मलिक ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं। उन्होंने कुश्ती के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया है जिससे हर भारतीय गौरवान्वित है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि साक्षी मलिक प्रगति की ऊंचाई के शीर्ष पर पहुंचे और भारत का नाम राोशन करती रहें, ऐसी उनकी कामना है।
साक्षी ने बुधवार को 58 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता। यह रियो ओलम्पिक में भारत का पहला पदक है।