new delhi:आज EOU कार्यालय में 9 अभ्यर्थियों से पूछताछ होगी. नीट पेपर लीक मामले में मिली डिटेल पर EOU ने नोटिस NTA को भेजा था. नीट परीक्षार्थी आज और कल परिजनों के साथ हाजिर होंगे. प्रश्नपत्र लीक को लेकर EOU की टीम आज NTA दफ्तर जाएगी. EOU की टीम में दो अधिकारी शामिल रहेंगे, जो दिल्ली NTA HQ जाएंगे.
NTA ग्रेस मार्क्स देने को अपनी गलती मान चुका है, ग्रेस मिलने वालों बच्चों के लिए दोबारा पेपर कराने या बिना ग्रेस के फाइनल रिजल्ट देने का ऑप्शन दिया गया है. लेकिन पेपर लीक के आरोपों से छुटकारा अभी तक नहीं मिला है, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कह चुके हैं कि नीट पेपर लीक का कोई सबूत नहीं है, लेकिन बिहार पुलिस और EOU (economic offences unit )की जांच से प्रश्नपत्र लीक होने के संकेत मिलने का दावा है.
NTA ऑफिस में अधजले बरामद प्रश्नपत्र का ऑरीजनल प्रश्नपत्र से मिलान किया जाएगा. प्रश्नपत्र मिलान के बाद इसकी एक कॉपी टीम पटना लेकर आएगी ताकि जांच को निर्णायक दिशा मिल सके.