इस्लामाबाद, 2 फरवरी (आईएएनएस)। क्रिकेट से राजनीति में आए इमरान खान मुख्य निर्वाचन आयुक्त न्यायमूर्ति सरदार मोहम्मद रजा खान से सोमवार को मुलाकात कर 2013 के आम चुनाव में हुई कथित धांधली पर चर्चा करेंगे।
डॉन ऑनलाइन के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि पार्टी प्रमुख इमरान, न्यायमूर्ति रजा खान के दिसंबर 2014 में मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त होने के बाद पहली बार उनसे मिल रहे हैं।
पीटीआई के एक पदाधिकारी ने कहा कि इमरान चुनाव में हुई कथित धांधली, विशेषकर चार संसदीय सीटों का मुद्दा उठाएंगे।
इनमें से एक संसदीय क्षेत्र वह है, जहां से नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक ने इमरान को हराया था।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही चुनाव संबंधी लाहौर की एक अदालत ने इमरान की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने संसदीय क्षेत्र के रिकार्ड की जांच करने वाले आयोग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
पीटीआई प्रमुख ने संसदीय क्षेत्र के कुछ निश्चित मतदान केंद्रों के रिकार्ड की दोबारा जांच कराने की मांग की थी।