नई दिल्ली, 29 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि देश को विशेष रूप से निर्माण और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की आवश्यकता है।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, आस्ट्रेलिया की चार दिवसीय यात्रा पर गए जेटली ने कहा कि राज्य सरकारें भी इसमें रुचि दिखा रही हैं और अपने-अपने राज्यों में विदेशी निवेश के लिए प्रतिस्पर्धी माहौल तैयार कर रही हैं। वे निवेश सम्मेलन आयोजित कर रही हैं।
बयान के मुताबिक, वित्तमंत्री ने सिडनी में कहा कि वर्तमान सरकार ने रेलवे और रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों को एफडीआई के लिए खोल दिया है। उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के व्यापारियों को निवेश और मेक इन इंडिया के लिए आमंत्रित किया।
उन्होंने मंगलवार को सिडनी में न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर माइक बेयर्ड के साथ अपनी बैठक के दौरान यह बात कही। चार दिन की ऑस्ट्रेलिया यात्रा पर मंगलवार सुबह सिडनी पहुंचने के बाद जेटली की यह पहली आधिकारिक बैठक थी।
जेटली ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए वर्तमान सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों और सुधार उपायों से बेयर्ड को अवगत कराया।
बयान के मुताबिक, बेयर्ड ने भारत में निवेश के अवसरों विशेष रूप से अवसंरचना क्षेत्र में निवेश के बारे में रुचि दिखाई। उन्होंने वित्तमंत्री को बताया कि वह जनवरी 2017 में भारत में आयोजित होने वाले अगले ‘वाइब्रेंट गुजरात’ कार्यक्रम में भारत आना चाहते हैं।