Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » निचले क्रम की परीक्षा लेने वाला मैच रहा : धौनी

निचले क्रम की परीक्षा लेने वाला मैच रहा : धौनी

पर्थ, 6 मार्च (आईएएनएस)। वाका स्टेडियम में शुक्रवार को हुए आईसीसी विश्व कप-2015 पूल-बी के मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि यह मैच टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों के लिए परीक्षा वाला था।

उल्लेखनीय है कि कैरेबियाई टीम से मिले 183 रनों के औसत लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय भारतीय 30वें ओवर में 134 रनों पर छह विकेट गंवा चुकी थी।

धौनी ने इसके बाद नाबाद 45 रनों की संयत पारी खेली और रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 16) के साथ सातवें विकेट के लिए नाबाद 51 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।

मैच के बाद धौनी ने कहा, “मेरे खयाल से यह कठिन विकेट था, यहां तक कि नई गेंद के लिए भी। इस विकेट से गेंदबाजों को अच्छी बाउंस मिली। कैरेबियाई गेंदबाज नई गेंद से स्विंग हासिल करने में भी सफल रहे।”

उल्लेखनीय है कि भारत की जीत की आधी कहानी गेंदबाजों ने ही लिख दी थी। मैन ऑफ द मैच रहे मोहम्मद समी (35/3) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की पारी 44.2 ओवरों में 182 रनों पर समेट दी।

समी के अलावा उमेश यादव और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले। अश्विन और मोहित शर्मा को एक-एक विकेट मिला। सभी भारतीय गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की।

धौनी ने हाालांकि अपने गेंदबाजों द्वारा विकेट का पूरा फायदा न उठा पाने की बात भी स्वीकार की।

उन्होंने कहा, “हमारे गेंदबाजों ने ज्यादा प्रयास नहीं किया और अपनी लाइन, लेंग्थ के साथ अनुशासित बने रहे। मेरे खयाल से विकेट में थोड़ी और बाउंस थी, जितना हमारे गेंदबाजों ने हासिल की। लेकिन हम भी बाउंसर पर विकेट पाने में सफल रहे तो कुल मिलाकर टीम के प्रदर्शन से मैं खुश हूं।”

विश्व कप-2015 में भारत की यह लगातार चौथी जीत है तथा इसके साथ भारत ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

निचले क्रम की परीक्षा लेने वाला मैच रहा : धौनी Reviewed by on . पर्थ, 6 मार्च (आईएएनएस)। वाका स्टेडियम में शुक्रवार को हुए आईसीसी विश्व कप-2015 पूल-बी के मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने वाले भारतीय कप्ता पर्थ, 6 मार्च (आईएएनएस)। वाका स्टेडियम में शुक्रवार को हुए आईसीसी विश्व कप-2015 पूल-बी के मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने वाले भारतीय कप्ता Rating:
scroll to top