वाशिंगटन, 20 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिण कैरोलिना की गवर्नर निक्की हैली ने भारतवंशी स्वाति एस.पटेल को अपना नया चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया है।
पोस्ट एंड कुरियर डेली की बुधवार की एक रपट के मुताबिक, भारतवंशी गवर्नर के लिए साल 2011 से ही मुख्य कानूनी सलाहकार की सेवा दे चुकीं पटेल दो गवर्नर प्रशासनों की दिग्गज हैं। वे एक सितंबर को जेम्स बर्न्स की जगह लेंगी।
बर्न्स ने हाल में घोषणा की थी कि वह नेल्सन मुलिंस रिले एंड स्कारबोरफ एलएलपी कानूनी कंपनी में वापस लौटेंगे। साल 2014 में हैली के कार्यालय में शामिल होने से पहले वह इस कंपनी के साझेदार थे।
समाचार पत्र ने हैली के हवाले से कहा, “मेरी नजर में मेरी टीम का नेतृत्व करने के लिए स्वाति पटेल से अधिक सम्मानित व प्रतिभाशाली व्यक्ति कोई अन्य नहीं हो सकता।”
पटेल दक्षिण कैरोलिना के पूर्व गवर्नर मार्क स्टैनफोर्ड के कानूनी सलाहकार के रूप में कार्य कर चुकी हैं।
हैली ने कहा, “एक कानूनी सलाहकार के रूप में स्वाति के स्थिर नेतृत्व ने हमारे कर्मचारियों को मजबूती दी, हमारे प्रशासन का दिशा-निर्देश किया और अब चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में हमारी गति को बरकरार रखेंगी।”