(खुसुर-फुसुर)- केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को पहले भोपाल दौरे से पूर्व ही यह खबर मिल गयी थी की पत्रकार व्यापम मामले पर प्रश्न पूछने वाले हैं और यह दौर तब तक चलता जब तक जेटली यहाँ रहते.खैर इसकी भनक लगते ही घबराए जेटली ने सलाहकारों की सलाह से आते ही शिवराज सिंह चौहान को क्लीन-चिट दे कर दिन भर के परेशानी वाले सवालों से अपने आप को बचा लिया.
भाजपा के गलियारों में चर्चा यह है की जेटली महोदय तो सभी कानूनी संस्थाओं से भी बड़े हो गए जो बिना किसी जांच के शिवराज सिंह चौहान को क्लीन-चिट दे गए,एक विघ्नसंतोषी ने कहा अरे खां समझे नहीं,दूसरों की गलती अपने सर क्यों लें और बयान तो बयान है,पलटने में कितना समय लगता है.