उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी आर.के. शर्मा ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 01303/01304 नासिक रोड-गोरखपुर-नासिक रोड़ (प्रत्येक दिशा में 2-2 फेरे) एवं रेलगाड़ी संख्या 01303 नासिक रोड-गोरखपुर विशेष रेलगाड़ी (2 फेरे) 18 सितंबर एवं 25.09.2015 को नासिक रोड़ से शाम 06.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन तड़के 02.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 01304 गोरखपुर-नासिक रोड़ विशेष रेलगाड़ी (2 फेरे) 20 सितंबर एवं 27 को गोरखपुर से सुबह 5.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 1.40 बजे नासिक रोड़ पहुंचेगी।
सोलह सामान्य श्रेणी एवं दो द्वितीय श्रेणी कम लगेज यान वाली रेलगाड़ी संख्या 01303/01304 नासिक रोड़-गोरखपुर-नासिक रोड़ विशेष रेलगाड़ी मार्ग में भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, मानिकपुर, इलाहाबाद, व वाराणसी, जौनपुर, औरिहार, मऊ, भटनी और देवरिया सदर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।