Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » नासा के बैलून का सफल प्रक्षेपण

नासा के बैलून का सफल प्रक्षेपण

न्यूयॉर्क, 15 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (नासा) के नवीनतम अंतरिक्ष सेवा प्रदाता वर्ल्ड व्यू (डब्ल्यूवी) ने अरिजोना के पाइनल एयरफील्ड से टाइको बैलून का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।

बैलून 105,000 फुट की ऊंचाई तक उड़ा और 98,425 फुट की ऊंचाई तक लगभग एक घंटा 45 मिनट तक मंडराता रहा।

यह बैलून अपने साथ सेंट्रल फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के प्लैनेटरी एटमॉस्फियर्स स्पीशीज सेंसर (पीएएमएसएस) परीक्षण तथा एरि पेंसिलवेनिया गैनन विश्वविद्यालय (जीयू) के कॉस्मिक-रे कैलोरीमीटर (सीआरसी) को साथ ले गया था।

पीएएमएसएस पहला मध्य-इंफ्रारेड अवशोषण स्पेक्ट्रोमीटर है, जो वायुमंडल में गैसों का पता लगाएगा। यह उपकरण स्वचालित है।

यह प्रौधोगिकी भविष्य में ग्रह मिशन के लिए इस्तेमाल में लाई जाएगी और पृथ्वी के वायुमंडल के अध्ययन में भी मदद करेगी।

वहीं, सीआरसी वायुमंडल में उच्च ऊर्जा वाली कॉस्मिक किरणों का पता लगाएगा और ब्रह्मांड किस प्रकार कार्य करता है, इसकी खोज में मदद करेगा।

दोनों उपकरणों को ढूंढ़कर वापस वैज्ञानिकों को सौंप दिया गया है।

नासा के अभियान प्रबंधक पाउल डे लियोन ने कहा, “मैं उपकरण की कार्य प्रणाली व वर्ल्ड व्यू के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं।”

नासा के बैलून का सफल प्रक्षेपण Reviewed by on . न्यूयॉर्क, 15 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (नासा) के नवीनतम अंतरिक्ष सेवा प्रदाता वर्ल्ड व्यू (डब्ल्यूवी) ने अरिजोना के पाइनल एयरफील न्यूयॉर्क, 15 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (नासा) के नवीनतम अंतरिक्ष सेवा प्रदाता वर्ल्ड व्यू (डब्ल्यूवी) ने अरिजोना के पाइनल एयरफील Rating:
scroll to top