बेंगलुरू, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)। निजी क्षेत्री की प्रमुख स्वास्थ्य सेवा प्रदाता कंपनी नारायण हृदयालय (एनएच) ने कारोबारी विस्तार के लिए 613 करोड़ रुपये का प्रथम सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) जारी करने की घोषणा की है।
एनएच के संस्थापक और अध्यक्ष देवी प्रसाद शेट्टी ने सोमवार को आईपीओ की घोषणा करते हुए कहा, “देश को अस्पताल में 30 लाख बिस्तरों की जरूरत है। इसके लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है। इसका समाधान कंपनियों के पास है, जो सभी व्यापारिक सिद्धांतों पर चलते हुए भी किफायती सेवा दें।”
कंपनी का 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 2,45,23,297 शेयरों वाला आईपीओ गुरुवार को खुलेगा। आईपीओ के लिए प्रति शेयर मूल्य 245-250 रुपये रखा गया है। निर्गम 21 दिसंबर को बंद होगा।
इस ऑफर के तहत न्यूनतम 60 या उसके बाद 60 के गुणक में ही शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकेगी। इस आईपीओ के लिए एक्सिस कैपिटल, आईडीएफसी सिक्युरिटीज तथा जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर (बीआरएलएम) बनाया गया है।
इस आईपीओ के साथ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी जुड़ा हुआ है, जिसके तहत प्रमोटरों तथा पुराने शेयरधारकों को अपनी हिस्सेदारी बेचने की सुविधा होती है।
ओएफएस के तहत अशोक इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स 62,87,978 शेयर, अंबादेवी मॉरीशस होल्डिंग 18,86,455 शेयर और जेपी मोर्गन मॉरीशस होल्डिंग्स-4 1,22,61,648 शेयर बेचेगी।
प्रमोटरों में शेट्टी और शकुंतला शेट्टी 20,43,608 शेयर (प्रत्येक) बेचेंगे।
हृदय शल्य चिकित्सक शेट्टी ने 2000 में एनएच की स्थापना की थी। देशभर में 31 शहरों में इसके 24 प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, आठ हृदय केंद्र और 23 अस्पताल चल रहे हैं।
रणनीति ओर योजना से संबंधित वरिष्ठ उपाध्यक्ष विरेन प्रसाद शेट्टी ने कहा, “हमारा मुख्य ध्यान दक्षिण और पूर्वी भारत पर है, लेकिन धीरे-धीरे हम मध्य और पश्चिमी भारत में भी कारोबार फैला रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर स्थित वैष्णो देवी मंदिर में, तथा लखनऊ, भुवनेश्वर और मुंबई में भी नए एनएच अस्पताल खुलने जा रहे हैं।