हैदराबाद, 16 फरवरी (आईएएनएस)। तेलंगाना के मेडक जिले की नारायणखेड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उप-चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह शुरू हो गई। अब तक की मतगणना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के उम्मीदवार भारी मतों से बढ़त बनाए हुए हैं।
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा कि मतगणना के 14वें चरण के आखिर तक टीआरएस के उम्मीदवार एम. भुपाल रेड्डी 38,000 मतों से बढ़त बनाए हुए थे।
इस दौड़ में कांग्रेस के पी. संजीवा रेड्डी दूसरे स्थान पर हैं, वहीं तेलुगू देशम पार्टी(तेदेपा) के एम. विजयपाल रेड्डी तीसरे स्थान पर हैं।
उप-चुनाव में कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला किश्ता रेड्डी के बेटे पी. संजीव रेड्डी (कांग्रेस) और तेदेपा के एम. विजयपाल रेड्डी और तेलंगाना राष्ट्र समिति के एम. भुपाल रेड्डी के बीच माना जा रहा है।
मतगणना 21 चरणों में होगी और परिणाम शाम तक घोषित होने किए जाने उम्मीद है।
तेलंगाना में शनिवार को हुए उप-चुनाव में 1.88 लाख मतदाताओं में से 81.72 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
कांग्रेस पार्टी के किश्ता रेड्डी ने 2014 के चुनावों में भुपाल को 14,746 मतों से हराया था।
टीआरएस को इस विधानसभा सीट से कभी जीत नहीं मिली है, जबकि तेदेपा को 1994 में ही जीत मिली थी।