सागर, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के सागर जिले में लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व एक नाबालिग से आप्राकृतिक कृत्य के बाद हत्या करने के आरोपी को विशेष न्यायाधीश अनिल वर्मा ने गुरुवार को फांसी की सजा सुनाई है।
पुलिस मुख्यालय भोपाल से दी गई जानकारी में बताया गया है कि 17 नवंबर 2013 को खिमलासा थाना क्षेत्र से नाबालिग का अपहरण कर आप्राकृतिक कृत्य के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में सच्चू उर्फ सचिन कुशवाहा को आरोपी बनाया था।
इस मामले की सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश अनिल वर्मा ने गुरुवार को सच्चू को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है। उस पर विभिन्न धाराओं के तहत जुर्माना व अन्य सजाएं भी तय की गई हैं।