मुंबई, 4 फरवरी (आईएएनएस)। जाने-माने फिल्मकार नागेश कुकुनूर अपनी फिल्म ‘धनक’ का प्रतिष्ठित वर्ल्ड प्रीमियर बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में होने से खुश हैं।
नागेश ने आईएएनएस को बताया, “मैं बहुत उत्साहित हूं। यह फिल्म दिखाए जाने के लिए एक जबर्दस्त व बढ़िया मंच है। इसके अलावा बर्लिन फिल्मोत्सव की न केवल अच्छी साख है, बल्कि इसके पास एक प्रमुख फिल्म बाजार भी है।”
‘धनक’ बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव के ‘जनरेशन कप्लस’ कार्यक्रम के लिए आमंत्रित की गई है। यह कार्यक्रम पांच से 15 फरवरी तक चलेगा।
फिल्म की कहानी आठ वर्षीय दृष्टिबाधित लड़के के इर्दगिर्द घूमती है। उसकी बड़ी बहन उसे भरोसा दिलाती है कि उसके नौवें जन्मदिन से पहले उसकी आंखों की रोशनी लौट आएगी। फिल्म में हेतल गड़ा व कृष छाबरिया मुख्य भूमिका में हैं।