हैदराबाद, 23 मार्च (आईएएनएस)। मशहूर तेलुगू फिल्म अभिनेता अक्कीनेनी नागार्जुन के फिल्म स्टूडियो से 62 करोड़ रुपये की ऋण वसूली के लिए निजी क्षेत्र के दो बैंकों ने उन्हें नोटिस भिजवाया है। नागार्जुन को मामले के कुछ दिनों में हल होने की उम्मीद है।
नागार्जुन ने उन खबरों को खारिज किया है जिनके अनुसार, आंध्र बैंक और इंडियन बैंक ने यहां जुबली हिल्स में स्थित उनका ‘7 एकड़ स्टूडियो’ सील कर दिया है।
नागार्जुन से जुड़े सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि बैंक अधिकारियों ने न तो स्टूडियो जब्त किया है और न ही सीलिंग की कार्रवाई की है। एक सूत्र ने कहा कि स्टूडियो में पहले की तरह ही फिल्मों की शूटिंग और अन्य काम हो रहे हैं।
नागार्जुन के पिता और दिग्गज अभिनेता अक्कीनेनी नागेश्वर राव ने 1970 के दशक में अन्नपूर्णा स्टूडियो का विस्तार करते हुए सात एकड़ क्षेत्र में स्टूडियो की स्थापना की थी।
नागार्जुन और अन्य अधिकारी ऋण चुकाने के मसले पर बैंकों से बातचीत कर रहे हैं। उन्हें आशा है कि एक सप्ताह के भीतर सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मामला हल हो जाएगा। नागार्जुन अन्नपूर्णा स्टूडियो के प्रबंध निदेशक हैं।
अक्कीनेनी परिवार पर आंध्र बैंक की 32.3 करोड़ रुपये और इंडियन बैंक की 29.7 करोड़ रुपये की देनदारी है। बैंक ने बकाया राशि का भुगतान करने के लिए कहा है। ऐसा न होने पर बैंक स्टूडियो जब्त करने की कार्रवाई करेगा।