शिलांग, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। शिलांग संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार सनबोर शुल्लई ने गुरुवार को कहा कि वह मेघालय और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में नागरिकता (संशोधन) विधेयक लागू होने देने के बजाय आत्महत्या कर लेंगे।
शुल्लई ने अपना वोट डालने के बाद कहा, “जब तक सनबोर शुल्लई जिंदा है, नागरिकता (संशोधन) विधेयक लागू नहीं होगा। मैं खुद को मार डालूंगा। मेघालय और पूर्वोत्तर में इस विधेयक को लागू होने देने के बजाय मैं आत्महत्या कर लूंगा।”
मेघालय विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा कि अगर यह विधेयक भारत के किसी और हिस्से में लागू किया जाए तो इसमें उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
शुल्लई ने कहा, “मैंने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के केंद्रीय नेताओं और एनजीओ को पत्र लिखकर कहा था कि मेघालय और पूर्वोत्तर राज्यों को नागरिकता (संशोधन) विधेयक से छूट दी जानी चाहिए। इस विधेयक को संशोधित किया जाना चाहिए।”
अपने चुनाव घोषणापत्र में भाजपा ने वादा किया है कि वह अगर केंद्र में सत्ता में लौटी तो नागरिकता (संशोधन) विधेयक को लागू करेगी।