Saturday , 5 October 2024

Home » खेल » नाईजीरिया ने शुरू की कोच चयन प्रक्रिया

नाईजीरिया ने शुरू की कोच चयन प्रक्रिया

लागोस, 23 अगस्त (आईएएनएस)। नाईजीरिया फुटबाल संघ ने राष्ट्रीय टीमों में विभिन्न कोचिंग पदों के लिए सूचीबद्ध किए गए 59 प्रशिक्षकों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक बयान में संघ ने कहा कि अंडर-13 की राष्ट्रीय टीमों (महिला और पुरुष) की जिम्मेदारी को सक्षम हाथों में देने के लिए काफी मेहतन करनी है।

इसके अलावा, इस चयन प्रक्रिया से अंडर-17 की महिला और पुरुष और अंडर-20 स्तर की महिला और पुरुष टीमों के लिए कोच की खोज की जानी है।

संघ की तकनीकी और विकास समिति के चेयरमैन क्रिस ग्रीन और समिति के सदस्यों ने अबुजा से आए कुछ उम्मीदवारों का साक्षात्कार किया।

इससे पहले, संघ ने क्रिस्टोफर दांजुमा और अन्य को देश की अंडर-20 महिला टीम की जिम्मेदारी दी थी।

नाईजीरिया ने शुरू की कोच चयन प्रक्रिया Reviewed by on . लागोस, 23 अगस्त (आईएएनएस)। नाईजीरिया फुटबाल संघ ने राष्ट्रीय टीमों में विभिन्न कोचिंग पदों के लिए सूचीबद्ध किए गए 59 प्रशिक्षकों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। लागोस, 23 अगस्त (आईएएनएस)। नाईजीरिया फुटबाल संघ ने राष्ट्रीय टीमों में विभिन्न कोचिंग पदों के लिए सूचीबद्ध किए गए 59 प्रशिक्षकों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। Rating:
scroll to top