बोर्नो राज्य के गवर्नर काशिम शेत्तिमा के साथ गर्भवती पीड़ित, उसकी मां तथा भाई ने राष्ट्रपति से मुलाकात की।
अली-नकेकी पहली लड़की है, जिसे नाईजीरिया के अधिकारियों ने बोको हराम के चंगुल से छुड़ाया है। लगभग 57 लड़कियां भागने में कामयाब रही थीं, लेकिन 200 से अधिक लड़कियों का अभी भी कोई अता-पता नहीं है।
सेना के प्रवक्ता कर्नल सनी उस्मान ने बुधवार को कहा कि अली नकेकी उन लोगों के समूह में शामिल थी, जिन्हें नाईजीरियाई सेना ने बोर्नो राज्य के बाले कम्युनिटी में मुक्त कराया था।
सूत्रों ने कहा कि अमीना को रविवार को संबिसा जंगल में नाईजीरियाई सेना ने बचाया था।
उल्लेखनीय है कि बोको हराम के आतंकवादियों ने पूर्वोत्तर बोर्नो राज्य के एक माध्यमिक स्कूल से अप्रैल 2014 में कुल 276 छात्राओं को अगवा कर लिया था।
नाईजीरिया की सत्तारूढ़ पार्टी ने अगवा छात्राओं के माता-पिता से उम्मीद का दामन न छोड़ने की अपील की है।
पार्टी के एक प्रवक्ता ओसिता ओकेचुकवू ने कहा कि छात्रा को बचाए जाने की खबर ने एक बार फिर उम्मीद जगा दी है। उन्होंने कहा कि यह और छात्राओं की घर वापसी का एक संकेत है।
बोको हराम साल 2009 में हिंसा शुरू करने के बाद से लेकर अब तक खासकर पूर्वोत्तर नाईजीरिया में 10 हजार से अधिक लोगों को मौत के घाट उतार चुका है।
बीते बर्षो में नाईजीरिया की सेना ने बोको हराम के खिलाफ लड़ाई में अपना पलड़ा भारी किया है और उसके कब्जे से कई इलाकों को मुक्त कराया है।